बिहार विधानसभा चुनावों में महागठबंधन भले ही बहुमत हासिल ना कर पाया हो लेकिन इस गठबंधन का हिस्सा रही लेफ्ट पार्टियों की कामयाबी ने सबका ध्यान खींचा है. लेफ्ट पार्टियों ने इस बार 16 सीटें जीती इनमें भी सबसे शानदार प्रदर्शन सीपीआई एमएल का रहा. जिसने 19 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे और उनमें से 12 सीटों पर उसे जीत हासिल हुई. खास बात ये है कि लेफ्ट पार्टियों के उम्मीदवार बहुत ही साधारण पृष्टभूमि के थे लेकिन जनता के हक में लगातार आवाज उठाते रहने का फायदा उन्हें इन चुनावों में मिला.