NDTV Khabar

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : नीतीश CM जरूर बने लेकिन बड़े भाई की भूमिका में BJP

 Share

सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) उपमुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. उनकी जगह बीजेपी से दो विधायक उप मुख्यमंत्री बनेंगे तारकिशोर प्रसाद और रेनू देवी. एक दशक से ज्यादा सुशील मोदी नीतीश कुमार के नंबर दो रहे. इस लिहाज बिहार सरकार में उनका एक लंबा अध्याय फिलहाल के लिए समाप्त होता है. नीतीश कुमार से अलग होकर हम पार्टी बनाने वाले जीतनराम मांझी की पार्टी अब नीतीश मंत्रिमंडल का हिस्सा हो रही है. जीतन मांझी के बेटे संतोष मांझी मंत्री बनने वाले हैं. वीआईपी के मुकेश सहनी भी मंत्री बन रहे हैं. 2015 के चुनावों में मुकेश सहनी की तस्वीरें अखबारों के पहले पन्ने पर छपा करती थी विज्ञापन के रूप में.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com