'राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी' के पशुपति कुमार पारस ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की वो लोकसभा चुनाव हाजीपुर सीट से ही लड़ेंगे. बिहार (Bihar) की राजनीति में चाचा और भतीजे की लड़ाई एक नए मुकाम पर पहुंच गई है. लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने चाचा पशुपति कुमार पारस की बजाय भतीजे चिराग पासवान पर भरोसा जताया है. पार्टी ने लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान की पांच सीटों की मांग मान ली है और पारस की पार्टी को एक भी सीट नहीं दी है. भाजपा के इस फैसले पर 'राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी' के पशुपति कुमार पारस ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में निराशा जताई.