बिहार में कल दूसरे चरण के लिए 94 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. ये दूसरा चरण बहुत अहम माना जा रहा है. इसमें राजधानी पटना में भी वोटिंग होनी है. लेकिन उसके ठीक पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमला किया है. उन्होंने सवाल किया है कि पिछले 15 सालों में नीतीश सरकार की उपलब्धि क्या रही वो ये बताएं. उधर चिराग पासवान दावा कर रहे हैं कि नीतीश फिर कभी बिहार के सीएम नहीं बन पाएंगे. जवाब देने में नीतीश भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने कहा कि जिन्हें सबकुछ विरासत में मिला हो वो कर्मवीरों के तप के बारे में क्या जानें?