Bihar Flood News: बिहार के गया ज़िले में बाढ़ ने हर ओर तबाही मचाई है। जहां देखो वहां बर्बादी नजर आ रही है। टूटी सड़कों और पुलियों ने रोज़मर्रा की ज़िंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया है। इस बदहाली से सबसे ज़्यादा किसान और मज़दूर प्रभावित हैं। ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के कारण नदियाँ उफान पर हैं, जिससे कई गांव जलमग्न हो गए हैं और अब बाढ़ की मार झेल रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ से हुई बर्बादी के बाद निरीक्षण का काम जारी है। सभी प्रभावित गांवों में अधिकारी पहुंच रहे हैं। इसके अलावा एसडीआरएफ सहित आपातकालीन टीमों को ज़मीनी स्तर पर तैनात किया गया है।