Bihar Crime: पटना के चर्चित बालू कारोबारी हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मामले की जांच कर रही विशेष जांच दल (SIT) ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को हिरासत में लिया है। सिटी एसपी वेस्ट, भानु प्रताप सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि SIT की टीमें कई जिलों में लगातार छापेमारी कर रही हैं। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस हत्याकांड का पूरी तरह से खुलासा कर दिया जाएगा।