बिहार में मंगलवार को सर्वाधिक 130 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले. इनमें 124 वो लोग हैं जो प्रवासी श्रमिक हैं. यह राज्य में एक दिन में अब तक की सबसे अधिक संख्या है. राज्य के जमुई ज़िले में भी एक मरीज़ मिलने के बाद अब राज्य के सभी ज़िले कोरोना प्रभावित हो गये हैं. इस बीच, राज्य सरकार ने भाजपा विधायकों की मांग के बाद दूसरे राज्य से निजी वाहन से आने की अनुमति दे दी है, लेकिन उसमें शर्त यही लगाई गयी है कि इन लोगों के पास संबंधित राज्य के पदाधिकारियों के द्वारा जो पास निर्गत किया गया है वो पदाधिकारी के द्वारा बिहार राज्य के संबंधित जिला पदाधिकारी को भी इसकी सूचना दे दी गई हो.