बिहार में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना की बढ़ती मुश्किलों के बीच केंद्र सरकार की एक तीन सदस्यीय टीम रविवार को पटना पहुंची. इस टीम की अगुवाई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल कर रहे हैं. उन्होंने बिहार के स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात की. बिहार में रविवार को कोरोना के 1412 नए मामले सामने आए. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 26,379 हो गई है. बिहार में 9602 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट 62 फीसदी से ऊपर है. राज्य के अस्पतालों की हालत बिगड़ती जा रही है. इसकी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुके हैं.