बमों की गूंज, टैंक की गरज, और आसमान में गूंजती जेट्स की आवाजें... बीते चार दिन भारत और पाकिस्तान की सरहदों पर कुछ ऐसा ही मंजर था। लेकिन अबएक सांस लेने जैसा सुकून…युद्धविराम लागू हो गया है। 90 घंटे, यानी 3 दिन और 18 घंटे तक भारत और पाकिस्तान के बीच चला तनाव अब थमा है। दोनों देशों के बीच एक बार फिर से युद्धविराम की घोषणा हुई है। लेकिन इस संघर्ष ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं—क्या ये सिर्फ अस्थायी शांति है? या वाकई में एक स्थायी समाधान की शुरुआत है ?