पढ़ाई-लिखाई में अव्वल. फ़ाइल में बड़ी-बड़ी डिग्रियां, लेकिन बेरोज़गारी की मार ऐसी कि MTech और MBA धारी भी ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए परेशान हैं...रेलवे ने हाल ही में 90 हज़ार वेकेंसी निकाली है...जिसमें छोटे-छोटे पदों के लिए बड़ी तादाद में उच्च शिक्षा प्राप्त लोग आवेदन कर रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर निगरानी करने की मोदी सरकार मंशा पूरी नही्ं हुई. सुप्रीम कोर्ट के दबाव के बाद केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया कम्युनिकेशन हब की योजना को वापस ले लिया. फेक न्यूज मामले के बाद ये दूसरा मामला है जब केंद्र को पीछे हटना पड़ा है. (सौजन्य : लोकसभा टीवी, राज्यसभा टीवी)
Advertisement
Advertisement