500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने का सबसे बड़ा राजनीतिक असर यूपी के चुनाव पर पड़ेगा, क्योंकि नेता ऑफ द रिकॉर्ड मानते हैं कि चुनाव का करीब 80 फीसदी ब्लैक मनी होता है. ऐसे में जितना कालाधन राजनीतिक दलों और नेताओं ने जमा किया है, जाहिर है कि वो 500 और 1000 के नोट में ही होगा, जोकि अब नोट की जगह कागज का टुकड़ा हो गया. बड़ा सवाल ये है कि बिना कालेधन के अब चुनाव कैसे लड़ा जाएगा.