Hamas Chief Ismail Haniyeh की मौत के मामले में बड़ा खुलासा- 2 महीने से थी प्लानिंग !

  • 6:55
  • प्रकाशित: अगस्त 02, 2024

Hamas Chief Ismail Haniyeh की हत्या के लिए तेहरान के उस गेस्ट हाउस में बम दो महीने पहले ही प्लांट कर दिया गया था, ये दावा अमेरिका ने किया है.अमेरिकी मीडिया हाउस न्यूयॉर्क टाइम्स और 2 ईरानी और 1 अमेरिकी समेत 75 मिडिल ईस्ट अधिकारियों का दावा है कि जिस बम धमाके में हानिया मारा गया है, उसे गेस्ट हाउस में 60 दिन पहले ही छिपा दिया गया था, जहां हानिया तेहरान में ठहरा था. नेशात नाम के कॉम्प्लेक्स में मौजूद इस गेस्ट हाउस की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी ईरानी सेना IRGC की थी. 

संबंधित वीडियो