Manikrao Kokate Controversy: विधानसभा में गेम खेलने वाले कृषि मंत्री पर हो बड़ी कार्रवाई हो सकती है । सूत्रों के मुताबिक... कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे से उनका विभाग छीना जा सकता है । हालांकि ये विभाग अजित पवार के कोटे में ही रहेगा... और इसकी जिम्मेदारी किसी और मंत्री को दी जा सकती है । खबर ये भी है कि माणिकराव कोकाटे कैबिनेट में कोई और जिम्मेदारी संभाल सकते हैं ।। अजित पवार के ही कोटे का कोई और विभाग दिया जा सकता है ।