केंद्रीय कैबिनेट ने नई उड्डयन नीति को मंज़ूरी दे दी है। इसके तहत एक घंटे की उड़ान का किराया ढाई हज़ार रुपये फिक्स किया गया है। नीति में प्रस्ताव किया गया है कि एयरलाइन कंपनियों को कुछ लाभ देने की पेशकश के बदले उन्हें देश के छोटे शहरों के बीच उड़ानें भरने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि इन शहरों से हवाई संपर्क को बढ़ाया जा सके।