विमान से मुंबई जाकर चोरी करने वाली बेंगलुरु की गायिका गिरफ्तार

  • 1:41
  • प्रकाशित: दिसम्बर 18, 2020
मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai crime Branch) ने एक ऐसी शातिर महिला (Women Thief) मुनमुन हुसैन को गिरफ्तार किया है, जो बेंगलुरु से मुंबई आकर चोरी करती थी और फिर हवाईजहाज़ से उसी दिन वापिस बेंगलुरु (Banglore) चली जाती थी. आरोपी पेशे से सिंगर (Singer) है और 2008 से ऐसी चोरियों को अंजाम दे रही है. पुलिस ने उसके पास से 15 लाख रुपये के जेवर भी बरामद किए हैं. मुनमुन इन जेवर को चुराकर बेचने की बजाय गिरवी रखती थी, ताकि पकड़ी न जा सके. एक जैसी चोरियों की गुत्थी सुलझाने में लगी मुंबई पुलिस ने हजारों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद उस तक पहुंची.

संबंधित वीडियो