Bengaluru Police ने बप्पा को हिरासत में लिया! फिर क्या हुआ?

  • 3:12
  • प्रकाशित: सितम्बर 19, 2024

केंद्रीय मंत्री शोभा करणलाजे और कर्नाटक विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष आर अशोक के खिलाफ दंगा भड़काने की धारा के तहत मंड्या पुलिस ने मामला दर्ज किया. दोनो पर भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करने का आरोप है. केंद्रीय मंत्री शोभा करणलाजे के खिलाफ दंगा भड़काने का मामला इस पोस्ट के  बाद मंड्या पुलिस ने दर्ज किया है. शोभा करणलाजे ने लिखा की गणपति को मंड्या में गिरफ्तार किया गया है. ये पोस्ट मंड्या के नागमांगला में हुए सांप्रदायिक दंगे के बाद शोभा की तरफ से पोस्ट किया गया। ऐसे में पुलिस ने BNS की धारा 192 के तहत मामला दर्ज किया.

संबंधित वीडियो