Bengaluru Auto Driver Misbehave: कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) में एक महिला ने ओला ऐप से अपनी राइड कैंसिल की तो उसके ड्राइवर ने उसके साथ बदसलूकी की और कथित तौर पर थप्पड़ भी मारा. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए झगड़े के एक वीडियो में ऑटो ड्राइवर और महिला बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान ड्राइवर उस महिला का फोन छीनने की कोशिश करता है. वीडियो में गुस्से में दिख रहा कैब ड्राइवर महिला के साथ बहुत गुस्से में बहस कर रहा है. जब महिला उससे पूछती है कि वह क्यों चिल्ला रहा है, तो वह जवाब देता है, “तेरा बाप देता है क्या गैस के पैसे?