पश्चिम बंगाल चुनाव में फिर से सीएए (CAA) पर बयानबाजी शुरू हो गई है. सीएए (CAA) को लेकर उठ रहे सवालों पर गृह मंत्री अनमित शाह ने कहा है कि कोरोना वैक्सीनेशन खत्म होने के बाद इसे अमल में लाया जाएगा. वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कह दिया है कि जो दीदी से टकराएगा वो चूर-चूर हो जाएगा. अमित शाह ने चुनावी रैली में ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए का कि ममता सरकार भतीजे कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. गृह मंत्री ने कहा कि उनका ध्यान बस एक ही चीज में है कि कब भतीजा मुख्यमंत्री बन जाए.