महाराष्ट्र (Maharashtra) के 29 नगर निगम चुनाव (Municipal Elections) सिर्फ स्थानीय नतीजे नहीं रहे. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis), एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और अजित पवार (Ajit Pawar) की महायुति (Mahayuti) ने शहरी राजनीति में दबदबा बना लिया. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है—असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की AIMIM का ये उभार कांग्रेस (Congress) और एनसीपी (NCP) के लिए कितना बड़ा खतरा बनेगा? और क्या उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)–राज ठाकरे (Raj Thackeray) की राजनीति अब कमजोर पड़ रही है? बीएमसी (BMC) से लेकर विधानसभा (Assembly) तक, क्या ये नतीजे 2026 के बड़े बदलाव की झलक हैं?