पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट बंटवारे पर भाजपा में मंथन शुरू हो चुका है. टिकटों के बंटवारे को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की आज शाम को एक बैठक होगी. इससे पहले पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर बंगाल बीजेपी के कोर ग्रुप की एक बैठक चल रही है. इसमें पहले और दूसरे दौर के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हो रही है. इस बैठक में हर सीट के लिए तीन-तीन नाम तय किए जाएंगे.