Bahraich Wolf Attack: शिकंजे में पांचवां भेड़िया, वन विभाग ने बताया कब तक पकड़ में आएगा छठा भेड़िया

  • 5:36
  • प्रकाशित: सितम्बर 10, 2024

यूपी के बहराइच ज़िले में  बीते दो महीनों से भेड़िये का आतंक लोगों को रात भर सोने नहीं दे रहा. आदमखोर हो चुके 6 भेड़ियों में से आज एक और भेड़िये को पकड़ लिया गया.अब छह में से पांच भेड़िये पकड़ में आ गये हैं लेकिन एक अभी भी एक फरार चल रहा है. भेड़ियो की खासियत है कि ये झुन्ड में चलते है और इनका सरदार सबसे पीछे चलता है देखिए संवाददाता रणवीर की ये ख़ास रिपोर्ट।

संबंधित वीडियो