Bahraich Bhediya Attack: UP के चार जिलों में भेड़िए का आतंक, Exclusive Report से समझें ताजा हालात

  • 11:59
  • प्रकाशित: सितम्बर 23, 2025

Bahraich Bhediya Attack: यूपी के 4 जिलों में एक ऐसा अदृश्य डर दौड़ रहा है...जो सियासत के सेंटर में है। जिसे बुनियाद बनाकर..राजनीतिक विरोधी योगी सरकार पर विरोध की मिसाइलें दाग रहे हैं। आखिर वो कौन सा डर है... जिसका डंका अखिलेश यादव तक पीट रहे हैं। ये डर आदमखोर का है। एक ऐसा खौफ जो सदियों से इंसानी बस्तियों को डराता रहा है। यूपी के चार जिले...बहराइच, बिजनौर, सीतापुर और लखीमपुर में आदमखोर की दहशत फैली है। आज ऑपरेशन आदमखोर में उस डर की तलाश करेंगे..जो यूपी को डरा रहा हैं। 

संबंधित वीडियो