उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले से बच्चों के साथ हैवानियत की घटना सामने आई है. गेहूं चोरी पर हमारे समाज में बच्चों को ऐसी सजडा दी गई जो किसी को भी शर्मसार कर दे. चोरी का आरोप लगाकर तीन छोटे बच्चों के मुँह पर कालिख पोती गई, उनके सिर मुंडवा दिए गए और चोर लिख कर गांव भर में घुमाया गया.पुलिस ने इस मामले के आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया है लेकिन बच्चो के ज़हन में इस सज़ा का घाव कैसे भर पाएगा?