पीएम के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र की नियुक्ती से जुड़ा ट्राई संशोधन बिल सरकार ने आज लोकसभा में पास करा लिया। लेकिन एक पोस्ट पर एक व्यक्ती को लाने के लिए इतना बखेड़ा खड़ा क्यों किया गया और साथ ही उठ रहा है कि विपक्षी दलों का सरकार के साथ आने के क्या मायने है? बड़ी खबर में इस पर एक खास चर्चा....