योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया का एफपीओ आज लॉन्च हो गया. बाबा रामदेव ने कहा कि 1,290 करोड़ रुपये एंकर इंवेस्टमेंट के जरिये कल ही आ गए हैं. उन्होंने कहा कि स्टॉक मार्केट में कुछ लोग ही स्टॉक मार्केट की समृद्धि का लाभ उठाते हैं. अभी रुचि सोया का एफपीओ लिस्ट हो रहा है, आगे चलकर पतंजलि की भी लिस्टिंग होगी. यह एफपीओ 4300 करोड़ रुपये का है.