Baba Ramdev और Balkrishna की आज Supreme Court में पेशी

  • 4:54
  • प्रकाशित: अप्रैल 02, 2024
Patanjali Misleading Ads Case: योगगुरु रामदेव (Ramdev) और पतंजलि आयुर्वेद के एमडी आचार्य बालकृष्ण (Patanjali MD Balkrishna) को आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में पेश होना है. इनकी पेशी आयुर्वेद द्वारा अपनी दवाओं के लिए 'भ्रामक दावों' को लेकर है पिछली सुनवाई में कोर्ट ने दोनों को अदालत की अवमानना का नोटिस जारी करते हुए व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया था. कोर्ट ने पूछा था कि हमारे नोटिस के बावजूद पतंजलि ने अभी तक जवाब क्यों नहीं दाख़िल किया साथ ही कोर्ट ने कहा था कि क्यों न पतंजलि और उनके मैनेजिंग डायरेक्टर के ख़िलाफ़ अवमानना केस चलाया जाए, वहीं इस मामले में केंद्र ने कोर्ट से कहा मामले में नया अतिरिक्त हलफ़नामा दाख़िल करेंगे. हालांकि पतंजलि के एमडी बालकृष्ण ने हलफनामा दाखिल करते हुए सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफ़ी मांग ली है.

संबंधित वीडियो