पंजाब के नानकसर गुरुद्वारा के प्रमुख बाबा लक्खावाल सिंह ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से दिल्ली में मिलकर किसान आंदोलन से संबंधित चर्चा की. कृषि मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई. मिली जानकारी के अनुसार, बाबा लक्खावाल ने किसानों और सरकार के बीच मध्यस्थता की पेशकश की है. बाबा ने कहा कि लोग जान गंवा रहे हैं, बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं धरने पर हैं. इस मसले का किसी तरह हल निकाला जाना चाहिए.