Operation Sindoor: भारत ने पिछले एक दशक में रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी तकनीक के विकास में अभूतपूर्व प्रगति की है. DRDO, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड जैसे संगठनों ने विश्व स्तरीय हथियार प्रणालियों का निर्माण किया है. ये न केवल भारत की सुरक्षा को मजबूत कर रहे हैं. बल्कि पड़ोसी देशों खासकर पाकिस्तान के लिए एक बड़ा खतरा बन गए हैं. इनमें से कुछ प्रमुख हथियार हैं. आकाश एयर डिफेंस सिस्टम, ब्रह्मोस मिसाइल और स्काई स्ट्राइकर सुसाइडल ड्रोन. ये हथियार अपनी सटीकता, गति और विनाशकारी शक्ति के लिए जाने जाते हैं. हाल के भारत-पाकिस्तान तनाव में इनकी भूमिका ने इन्हें और भी चर्चा में ला दिया है. आकाश, ब्रह्मोस और स्काई स्ट्राइकर जैसे हथियार भारत के 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान का हिस्सा हैं. ये हथियार न केवल विदेशी आयात पर निर्भरता को कम करते हैं, बल्कि भारतीय रक्षा उद्योग को भी मजबूत करते हैं.