Pappu Yadav Exclusive: बिहार के पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय सांसद हैं पप्पू यादव अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं । पिछले साल उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन तो किया था लेकिन लोकसभा चुनाव उन्होंने निर्दलीयों उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था । माना जाता है कि बिहार में इस साल अक्टूबर में होनेवाले विधानसभा चुनाव में पप्पू यादव कांग्रेस के लिए एक अहम भूमिका निभाएंगे । मंगलवार को जब कांग्रेस पार्टी ने बिहार के लिए नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान किया जिसके बाद एनडीटीवी ने उनसे बातचीत की । पप्पू यादव ने कहा की बिहार में कांग्रेस को इस वक्त एक ऐसे जन नेता की जरूरत है जो पिछड़े या अति पिछड़ी जाति से आता हो ।