Ayodhya Rape Case: आरोपी Modi Khan न पर Bulldozer Action | CM Yogi | Uttar Pradesh

  • 2:56
  • प्रकाशित: अगस्त 22, 2024

Ayodhya Rape Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता मोईद खान (Moid Khan) के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर बुल्डोजर चलाया गया. बुलडोजर चलाने से पहले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को पूरी तरह खाली कराया जा चुका था. पूरे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का एक तिहाई हिस्सा जमींदोज किया गया. बता दें कि बुलडोजर एक्शन से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. साथ हीं भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. दरअसल, गैंगरेप के आरोपी भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान पर आरोप है कि उसने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया है. इससे पहले आरोपी के बेकरी पर भी बुलडोजर की कार्रवाई की जा चुकी है. हालांकि, मोईद खान के परिजनों का आरोप है कि समाजवादी पार्टी का नेता होने की वजह से यह कार्रवाई की जा रही है. बुलडोजर एक्शन से पहले बिजली विभाग ने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की बिजली काट दी थी.