म्यांमार के उत्तरी रख़ायन नाम का इलाका बांग्लादेश की सीमा से लगता है. 11 लाख रोहिंग्या मुसलमान बेहद ग़रीब हैं. सेना और बौद्ध हिंसा का शिकार होकर उन्हें जब भी भागना होता है बंगाल की खाड़ी में नाव के ज़रिये भाग कर बांग्लादेश आते हैं. उसके पहले कई दिनों तक भूखे-प्यासे जंगलों में भागते हुए, सीमा पर म्यांमार की सेना की गोलियों से ढेर होते हुए वे किसी तरह बांग्लादेश पहुंचते हैं.