आपके पास साइबर फ्रॉड वाली जो कॉल्स आती हैं, वे दरअसल ज़्यादातर बाहर से आती हैं। जो लोग ये कॉल करते हैं, वो भारतीय होते हैं, लेकिन उनसे जबरन ये काम कराया जाता है। ये वो लोग हैं जिन्हें बाहर गुलामों की तरह रखा जाता है, मना करने पर मारा-पीटा जाता है। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने एक बड़ी करवाई में 60 भारतीयों को म्यांमार से छुड़ाया है! और पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है! इन “स्कैम सेंटर्स” में चल रही “साइबर स्लेवरी” के पीछे क्या है चीन का रोल, देखिए ये विशेष रिपोर्ट।