जलवायु परिवर्तन पर दुनिया की सबसे बड़ी समीक्षा रिपोर्ट में भारत के लिए बड़ी चेतावनी दी गई है. इसमें बताया गया है कि यदि दुनिया का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ता है तो भारत को जानलेवा गर्म हवाओं का सामना करना पड़ेगा. यह रिपोर्ट क्लाइमेट चेंज पर इंटरगवर्नमेंटल पैनल- IPCC की ओर से जारी की गई है. तापमान में वृद्धि को लेकर खतरे की घंटी बजाते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि औसत वैश्विक तापमान 2030 तक 1.5 डिग्री के स्तर तक पहुंच सकता है.