Europe Heatwave Temperature Alert: यूरोप जल रहा है...भीषण गर्मी से झुलस रहा है...यूरोप के आसमान से आग बरस रही है...बर्फ से ढंके पहाड़, खूबसूरत नजारे और सुहावना मौसम, यूरोप की ये तस्वीर अब शायद बदल रही है. 42 या 43 डिग्री सेल्सियस तापमान भारत के लिए तो शायद सामान्य बात हो सकती है लेकिन यूरोप के लिए यह पारा बहुत ज्यादा असाधारण और खतरनाक है. कई देश अब इस आंकड़ें पर गर्मी झेलने के लिए मजबूर हैं. तापमान 100 साल में पहली बार 40 के पार पहुंचा है. गर्मी का नतीजा है के एफिल टावर को बंद करना पड़ गया, बार्सिलोना में लोग जगह-जगह सिर पर पानी डालते हुए नजर आए.