Forest Fires: आग से लेकर मिट्टी के कटाव और प्लास्टिक तक हमने घोंटा धरती का दम | NDTV Explainer

  • 10:05
  • प्रकाशित: अप्रैल 22, 2025

Climate Change: जंगल की आग का ज़िक्र आया है तो आबो हवा में बदलाव के कारण जंगलों की आग बढ़ने और उसके बढ़ने से आबो हवा पर पड़ने वाले असर पर भी बात करनी ज़रूरी है... इसके लिए अब नासा के सौजन्य से देखिए ये नक्शा, धरती पर दावानल यानी जंगलों में लगने वाली आग का... मार्च 2020 से लेकर मार्च 2025 तक धरती पर कब कहां आग की घटनाएं ज़्यादा हुईं वो इसमें साफ़ दिख रहा है... गर्मियों के महीनों में जंगलों में आग की घटनाएं सबसे अधिक होती हैं... 

संबंधित वीडियो