Climate Crisis: WMO के मुताबिक बीते साल 2024 ने गर्मी का रिकॉर्ड तोड़ दिया... साल 1880 यानी जब से रिकॉर्ड रखे जाने शुरू हुए हैं तब से 2024 धरती का सबसे गर्म साल रहा जिसमें तापमान पूर्व औद्योगिक स्तर से 1.55 डिग्री अधिक रहा जबकि पेरिस समझौते में इसे 1.5 डिग्री तक सीमित रखने की बात थी और किसी हाल में 2 डिग्री से अधिक न बढ़ने देने की बात थी... तो 2024 पहला कैलेंडर साल रहा जब वैश्विक औसत तापमान ने डेढ़ डिग्री की सीमा तोड़ दी... इससे पहले जून 2023 से लेकर अगस्त 2024 तक लगातार 15 महीने सबसे लंबे समय तक सबसे गर्म महीनों का रिकॉर्ड बनता रहा... धरती से लेकर समुद्र की सतह तक का तापमान कभी ऐसा नहीं रहा...