मुंबई से सटे नालासोपारा विधानसभा में पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के चुनाव मैदान में उतरने से चुनावी लड़ाई रोचक हो गई है. प्रदीप शर्मा के चुनाव मैदान में आने से वसई-नालासोपारा और विरार में एकछत्र राज करने वाले ठाकुर परिवार का सिंहासन डोलने लगा है. पुलिस में रहते हुए अपराधियों के दिलों में खौफ भरने वाले पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा शिवसेना के टिकट पर नाला सोपारा से चुनाव लड़ रहे हैं. प्रदीप शर्मा के सामने मैदान में हैं बहुजन विकास आघाडी के मौजूदा विधायक क्षितिज ठाकुर. क्षितिज विरार के उस ठाकुर परिवार से हैं जिसका इलाके में एकछत्र राज है. शर्मा कहते हैं अभी तक यहां के लोगो के पास विकल्प नही था पर अब परिवर्तन निश्चित है.