झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी का महागठबंधन 47 सीटों पर बढ़त बनाए है. बीजेपी यहां करीब 25 सीटों पर सिमटते नजर आ रही है. इसी के साथ केंद्र की सत्ताधारी पार्टी का झारखंड में सरकार बनाने का सपना धरा रह गया है. हेमंत सोरेन का अगला मुख्यमंत्री बनना तय है और बीजेपी से राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री रघुबर दास ने हार भी स्वीकार कर ली है. लेकिन सवाल उठता है कि आखिर बीजेपी की हार के कारण क्या रहे?