राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बाद अब झारखंड में भी बीजेपी हार चुकी है. यहां जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को जनादेश मिला है. ऐसे में अगर देश के मानचित्र पर मार्च 2018 में बीजेपी की स्थिति पर नजर डालें और अभी देखें तो भगवा रंग सिमटता जा रहा है. अब बीजेपी के भविष्य को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.