दो राज्यों में हुए विधानसभा मतदान के दौरान ईवीएम के खराब होने की कई शिकायते मिली. इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से आई शिकायतें शामिल हैं. महाराष्ट्र में अलग-अलग मामलों में 361 ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिली. हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है, लोकसभा चुनाव के दौरान भी ईवीएम की खराबी को लेकर बहुत सी शिकायते आई थी. ढेरों वीडियो वायरल भी हुए थे. उनको लेकर चुनाव आयोग को जवाब भी देना पड़ा था. कल की बात करे तो कल में ही विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने 152 शिकायतें दर्ज कराई. देखे रिपोर्ट