Ground Report: एनआरसी से नदारद लोगों का दर्द

  • 5:42
  • प्रकाशित: अगस्त 20, 2018
असम में नागरिकों की जो सूची यानी एनआरसी बनी है उसमें 40 लाख लोगों के नाम ग़ायब हैं. अब सभी को इंतज़ार है सुप्रीम कोर्ट के उन नियमों का जिनके आधार पर उन 40 लाख लोगों को साबित करना होगा कि वो भारतीय हैं. NDTV ने 4 ऐसे लोगों से बात की जिनके नाम भी उस सूची से नदारद हैं और जिनकी कहानियां इतनी दर्दनाक हैं कि सुनकर किसी का भी दिल पिघल जाए.

संबंधित वीडियो