आर्यन खान शनिवार को करीब 11 बजे जेल से रिहा हो गए. रिहाई के बाद वह अपने घर 'मन्नत' पहुंचे. शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' के बाहर भारी संख्या में फैन्स मौजूद हैं. कुछ समर्थकों ने आर्यन के स्वागत में ढोल भी बजाए. आज का दिन शाहरुख खान के परिवार के लिए खास हो जाता है क्योंकि दो नवंबर को शाहरुख खान का बर्थ-डे है और दीवाली भी नजदीक है. देखिए रिपोर्ट...