Shahrukh Khan Birthday: 59 के हुए King Khan, जश्न में डूबे फैंस, पुलिस ने बंद किया 'Mannat' का रास्ता

  • 1:58
  • प्रकाशित: नवम्बर 02, 2024

SRK Birthday: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख ख़ान आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं.. और हर साल की तरह इस साल भी 1 दिन पहले किंग ख़ान के फ़ैंस उनके घर मन्नत के सामने इकट्टठा हो गए.. उनके पोस्टर्स लिए, उनकी फ़िल्म के डायलॉग बोलते फैंस में शाहरुख़ के लिए उत्साह देखते ही बनता है... 30 साल से सिनेमा और दुनियाभर में लोगों के दिलों में राज करने वाले शाहरुख़ भी मन्नत की छत से अपने फैंस का अभिवादन करने ज़रूर आते हैं..

संबंधित वीडियो