Arvind Vaishya Dharavi Murder Case: अरविंद की क्यों हुई सरेआम हत्या? पीड़ित परिवार ने बताया

  • 24:29
  • प्रकाशित: जुलाई 31, 2024
धारावी में रविवार रात अरविंद वैश्य नाम के युवक की सरेआम तलवार से काटकर हत्या कर दी गई थी और आज उसके अंतिम यात्रा पर पथराव किया गया। जिस वजह से धारावी के राजीव नगर इलाके में तनाव फैल गया था । अरविंद वैश्य का परिवार का पूछ रहा है कि उसकी तो किसी से कोई दुश्मनी नही थी फिर क्यों की गई उसकी हत्या?