Amit Shah In Maharashtra: विधानसभा चुनावों की रणनीति बनाने के लिए पुणे में आज महाराष्ट्र बीजेपी कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक हुई। गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में देवेंद्र फडणवीस समेत राज्य बीजेपी के तक़रीबन सभी बड़े नेता शामिल हुए। अपने संबोधन में अमित शाह विपक्ष पर हमलावर रहे। उद्धव ठाकरे को उन्होंने औरंगज़ेब फ़ैन क्लब का नेता बताया... और राहुल गांधी के बारे में कहा कि वो हारने के बाद भी अहंकार में हैं। शाह ने शरद पवार पर भी तीखा हमला बोला और उन्हें भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा सरगना बताया। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल पर मुहर लगी है। हमारे कार्यकर्ता और अच्छा करने की चाह रखते हैं। और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में फिर से भगवा लहराएंगे।