दिल्ली LG बोले- "जेल से नहीं चलेगी सरकार", Saurabh Bharadwaj बोले-"उनके कहने से थोड़ा..."

  • 3:57
  • प्रकाशित: मार्च 28, 2024
Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली की केजरीवाल सरकार जेल से चलेगी या फिर नहीं चलेगी, ये चर्चा तो तब से चल रही है जब से अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हुए है । जब से दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) से पूछा गया की क्या सरकार जेल से चलेगी तो उन्होंने इतना कहा की मैं दिल्ली के लोगो को आश्वस्त कर सकता हूँ की सरकार Jail से नहीं चलेगी । अब इस बयान पर जब दिल्ली सरकार से पूछा गया दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज से पूछा गया तो उन्होंने उपराज्यपाल के इस बयान को ही पूरी तरह से खारिज कर दिया। देखें शरद शर्मा की रिपोर्ट।

संबंधित वीडियो