भारत ने चीन की तरफ से अरुणाचल प्रदेश की 15 जगहों के नाम बदलने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और विरोध दर्ज किया है. भारत की ओर से बयान में कहा गया है कि अरुणाचल प्रदेश हमेशा से ही भारत का अंग रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि चीन ने इससे पहले अप्रैल 2017 में भी इस तरह नाम बदलने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि नाम बदलने से तथ्य नहीं बदल जाएगा.