Canada में बैठे Arshdeep Dalla ने भारत में कराई 2 हत्याएं, CCTV Footage आया सामने | Madhya Pradesh | Read

  • 4:06
  • प्रकाशित: नवम्बर 10, 2024

Madhya Pradesh Murder: स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (State Special Operation Cell) मोहाली ने AGTF और फरीदकोट पुलिस के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में अर्शदीप डाला के दो प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला है कि आरोपियों ने अर्श डाला के कहने पर ही 6 नवंबर 2024 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जसवंत सिंह गिल की हत्या की थी. हत्या के बाद ये पंजाब लौट आए थे. जहां उन्हें खरड़ के पास पकड़ लिया गया. उनकी गिरफ्तारी से टारगेट किलिंग के कई मामलों को रोकने में सफलता हासिल हुई है. इनके पास से दो अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं.

संबंधित वीडियो