जम्मू-कश्मीर में बहादुरी के अवॉर्ड पाने वाला एक पुलिस अफ़सर आतंकियों को लाने ले जाने और अपने घर में शरण देने का आरोपी पाया गया है. इस खबर ने श्रीनगर से दिल्ली तक सुरक्षा एजेंसियों को हैरान परेशान कर दिया है. डीएसपी देविंदर सिंह को बीते शनिवार दो आंतकियों के साथ कुलगाम के करीब चेकिंग के दौरान गिरफ़्तार किया गया. सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में कई हैरान करने वाली बातें सामने आ रही हैं. उसके घर पर पड़े छापों में भी हथियार बरामद हुए हैं, उसकी निशानदेही पर दूसरी जगहों से भी हथियार मिले हैं. सवाल ये है कि ये पुलिस अफ़सर क्या अकेला ये काम कर रहा था या उसके पीछे और भी लोग इस साज़िश में शामिल हैं. नज़ीर मसूदी की रिपोर्ट.