अर्चना देवी ने NDTV से कहा - "गांव के लोगों के लिए काम करूंगी, बचपन से यही सपना था"
प्रकाशित: फ़रवरी 02, 2023 11:06 PM IST | अवधि: 6:08
Share
U-19 भारतीय क्रिटेट टीम की ऑलराउंडर प्लेयर अर्चना देवी ने एनडीटीवी से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के संबंध में बात की. साथ ही ये भी बताया कि सरकार द्वारा दिए गए पैसों का वो क्या करेंगी. सुनें.